Window Accessories. Calculator, Paint, Notepad, Wordpad, Character Map.

विंडोज एसेसरीज window का महत्वपूर्ण भाग होता हैं जो window में उपयोगकर्ता को बहुत से टूल्स प्रदान करता है, इन सभी टूल्स को हम आगे विस्तृत रूप से जानेंगे, window में स्टार्ट मेनू पर क्लीक करने के बाद आल प्रोग्राम आप्शन पर जाते हैं फिर दिखाई गई लिस्ट में Accessories पर क्लीक कर विभिन्न window Accessories Tools को ओपन कर पायेगे इसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रोग्राम निम्न है:-

1. Calculator

यह कैलकुलेट शब्द से मिलकर बनी है जिसका मतलब गणना होता है। जब हमें किसी तथ्य का गणना करना होता है तब हम Calculator का प्रयोग करते हैं। कंप्यूटर में इसे प्रारंभ करने के लिए सबसे पहले स्टार्ट मेन्यू में जाकर start⇒programm⇒accessories⇒calculator पर क्लिक करके ओपन कर गणना का कार्य सकते हैं।
सिस्टम में इस प्रोग्राम का प्रयोग हम न्यूमैरिक तथा साइंटिफिक दोनों कैलकुलेशन करने के लिए कर सकते हैं।

2. Paint
इस प्रोग्राम का प्रयोग कलर तथा B/W Bitmap फाइल तैयार करने के लिए किया जाता है। सामान्यतः इसकी मदद से Basics Graphic Image बनाने के लिए तैयार किया जाता है । इसे ओपन करने के लिए start⇒programm⇒accessories⇒Paint पर क्लिक करना होता है। इस को ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड में एक टूलबॉक्स प्रदर्शित होती है। इस toolbox के स्थान को यूजर द्वारा बदला जा सकता है। इस toolbox मैं विभिन्न प्रकार के टूल्स जैसे pencil tool, line, Curve, Text, Airbrush, Colour, Eraser आदि उपलब्ध होता है। जिससे उन tools का प्रयोग कर उपयोगकर्ता द्वारा एक अच्छी image तैयार की जा सकती है।

3. Notepad
Notepad का प्रयोग सामान्य तरह के text file तैयार करने के लिए किया जाता है। यह प्राथमिक प्रयोग में बहुत छोटा व सामान्य प्रोग्राम सा लगता है परंतु यह एक text editor भी है। इस सामान्य text editor की सहायता से एक HTML वेब पेज तक तैयार कर सकते हैं। इसके अंतर्गत 64 केवी आकार अर्थात, 64×1024=65536 कैरेक्टर ही स्टोर कर सकते हैं। यदि हमें कोई बड़ी यानी अधिक आकर की फाइल बनानी हो तो दूसरे सॉफ्टवेयर जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, वर्ड पैड आदि का प्रयोग कर सकते हैं। नोटपैड को प्रारंभ करने के लिए- Start⇒Programm⇒Accessories⇒Notepad पर क्लीक कर ओपन कर सकते हैं।
4. Wordpad
वर्डपैड, नोटपैड सॉफ्टवेयर का एडवांस वर्जन है, इसमें भी नोटपैड की तरह ही सामान्य तरह के टेक्स्ट फाइल तैयार किए जा सकते हैं साथ ही एडवांस होने की वजह से नोटपैड से अधिक सुविधाएं प्रदान करती है। इस सॉफ्टवेयर को वर्ड प्रोसेसिंग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है।  इसको कंप्यूटर में ओपन करने के लिए Start⇒Programm⇒Accessories⇒Wordpad पर क्लीक कर ओपन कर सकते हैं, इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से सामान्य लेटर्स, डाक्यूमेंट्स को तैयार किया जा सकता है। नोटपैड की तुलना में कार्य में सुंदरता लाने के लिए बहुत से ऑप्शंस प्रोवाइड करता है। वर्डपैड को हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का छोटा रूप भी कह सकते हैं, वर्डपैड में बनने वाली फाइल का एक्सटेंशन .rtf (Rich Text Format) है, अर्थात वर्डपैड का एक्सटेंशन नेम .rtf है जोकि एमएस वर्ड में भी ओपन हो जाती है।

5. Charactor Map
यह माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का एक महत्वपूर्ण टूल्स है, जो उपयोगकर्ता के कार्य को सरलीकृत करने में सहायता करता है,  जब यूजर किसी भी एप्लीकेशन में कार्य करता है उस दौरान किसी विशेष चिन्हों का प्रयोग करने के लिए कैरेक्टर मैप का प्रयोग करता है। Windows द्वारा दिए गए इस यूटिलिटी टूल्स में विभिन्न प्रकार के स्पेशल करैक्टर तथा सिंबल्स बने होते हैं।
इसका प्रयोग विशेषतःअपने डाक्यूमेंट्स में अनेक गणितीय अक्षर तथा अन्य भाषाओं के अक्षर जो हमें कीबोर्ड के किसी भी बटन में आसानी से नहीं मिलते ऐसे अक्षरों का प्रयोग करना हो तो यूजर कैरेक्टर मैप की सहायता से आसानी से कर सकता है। इसकी प्रोग्राम फाइल का नाम Charmap.exe है।
Start⇒ all Program ⇒ Accessories ⇒ System Tool ⇒ Character Map

Speak Your Mind

*

error: Content is protected !!