नई शिक्षा नीति मे छात्रो को अब केवल 12 वी बोर्ड की परीक्षा देनी होगी 10 वी की बोर्ड परीक्षा होगी बंद. उच्च शिक्षा पर भी पड़ेगा असर एमफिल भी होगी बंद

सरकार द्वारा जारी शिक्षा नीति को इस प्रकार से समझे:
5 Years Fundamental
1. Nursery @4 Years
2. Jr KG @5 Years
3. Sr KG @6 Years
4. Std 1st @7 Years
5. Std 2nd @8 Years

3 Years Preparatory
6. Std 3rd @9 Years
7. Std 4th @10 Years
8. Std 5th @11 Years
*3 Years Middle*
9. Std 6th @12 Years
10.Std 7th @13 Years
11.Std 8th @14 Years

4 Years Secondary
12.Std 9th @15 Years
13.Std SSC @16 Years
14.Std FYJC @17Years
15.STD SYJC @18 Years

महत्वपूर्ण जानकारियाँ
👉 अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा. चाहे वह अंग्रेजी विषय ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा।

👉9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा।

👉 10वीं बोर्ड खत्‍म, केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड, MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री अब 4 साल की होगी।👉वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी।

👉3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है. वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी. 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में स्नातकोत्तर कर सकेंगे।

👉अब स्‍टूडेंट्स को MPhil नहीं करना होगा. बल्कि स्नातकोत्तर के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे।

👉हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं. सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे. वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे. एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा।

Comments

  1. I am suгe this pieсe of writing has touched all the inteгnet visitoгs, its really really fastidious piecе
    оf writing on buildіng up new web site.

Speak Your Mind

*

error: Content is protected !!