What is Desktop Publishing? डीटीपी क्या है?

डीटीपी क्या है?

डीटीपी पूरा नाम डेस्कटॉप पब्लिशिंग है। यह एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर में डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए किया जाता है। दूसरे शब्दों में कहें तो, “DTP एक पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल हाई क्वालिटी की प्रिंट की हुई सामग्री बनाने के लिए किया जाता है।”

यह सॉफ्टवेयर word processor की तुलना में बेहतर लेआउट प्रदान करता है जिसकी वजह से पेज का डिज़ाइन अच्छा होता है। इसकी सहायता से काफी कम समय में ही आसानी से डेस्कटॉप पब्लिशिंग एवं प्रिंटिंग के कार्य को पूरा कर लिया जाता है। डीटीपी में कंप्यूटर के जरिए विभिन्न सॉफ्टवेयर और प्रिंटर के माध्यम से मुद्रण का कार्य किया जाता है। इस तकनीक द्वारा पोस्टर्स, बुक्स, पत्रिकाएं, इन्विटेशन कार्ड आदि को बड़ी आसानी से कम समय और कम पैसों में छापा जा सकता है। इस तकनीक के कारण प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग के फील्ड में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए है।

 

Types of DTP Page – डीटीपी पेज के प्रकार

डेस्कटॉप पब्लिशिंग में दो प्रकार के पेज होते है:-

1:-  Electronic page (इलेक्ट्रॉनिक पेज) इलेक्ट्रॉनिक पेज में PDF बुक, वेबसाइट और प्रेजेंटेशन जैसी सामग्रियां शामिल होती है, हालांकि इन चीजों को प्रिंट नहीं किया जा सकता है। लेकिन इन्हे डिजिटल तरीके से शेयर जरूर किया जा सकता है। “अभी आप DTP के इस पोस्ट को पढ़ रहे है, यह भी एक इलेक्ट्रॉनिक पेज है.”

2:- Virtual page (वर्चुअल पेज) DTP के इस पेज को What you see is What you Get के नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ हिंदी में आप जो देखते हैं वही आपको मिलता है  होता है। Virtual page की मदद से हम प्रिंट किये जाने वाले पेज को visualize (कल्पना) कर सकते हैं, जिससे हमें यह पता चलता है कि आखिर प्रिंट किया हुआ पेज कैसा दिखेगा। वर्चुअल पेज की मदद से हम print किये जाने वाले पेज को आसानी से edit कर सकते हैं.

 

Applications of Desktop Publishing (DTP)– डीटीपी के अनुप्रयोग

वर्तमान समय में डीटीपी का अनुप्रयोग विस्तृत होते जा रहा है, इन्ही में से प्रमख को नीचे दी गयी हैं:-

1- DTP का इस्तेमाल ग्राफ़िक्स को डिज़ाइन करने और उनको edit करने के लिए किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके यूजर अपनी इच्छा अनुसार ग्राफ़िक्स को डिज़ाइन कर सकता है।

2- DTP का इस्तेमाल अखबार , मैगजीन , किताबें और कॉमिक्स को पब्लिश करने के लिए भी किया जाता है।

3- डेस्कटॉप पब्लिशिंग का इस्तेमाल स्कूल और कॉलेज में टीचर और स्टूडेंट्स के द्वारा assignment और project को पूरा करने के लिए किया जाता है।

4- इसका उपयोग बिज़नेस के क्षेत्र में किया जाता है। आज के समय में बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो डेस्कटॉप पब्लिशिंग का उपयोग करके बैनर और पोस्टर बनाती है और अपनी मार्केटिंग करती है। इसके अलावा यह कम्पनिया इन्ही पोस्टर और बैनर की मदद से लोगो को अपने बिज़नेस के बारे में प्रचार करती है।

5- DTP का इस्तेमाल ग्रीटिंग कार्ड्स , इनविटेशन कार्ड्स और शादी के कार्ड्स बनाने के लिए भी किया जाता है।

6- डेस्कटॉप पब्लिशिंग का उपयोग resume के format को बनाने के लिए भी किया जा सकता है।

Advantages of Desktop Publishing (DTP)– डीटीपी के फायदे

1:- यह सॉफ्टवेयर की productivity (उत्पादकता) को बढ़ाने में मदद करता है।

2- यह यूजर को creative (रचनात्मक) बनाने में मदद करता है.

3- DTP में किसी document को प्रिंट करने में बहुत कम समय लगता है।

4- डेस्कटॉप पब्लिशिंग का उपयोग करना किसी भी यूजर के लिए सरल और आसान होता है।

5- वर्ड प्रोसेसर की तुलना में DTP को control (नियंत्रित) करना काफी आसान होता है।

6- इस सॉफ्टवेयर में यूजर page layout के space (स्थान) को बड़ा सकता है।

7- डेस्कटॉप पब्लिशिंग में यूजर अपनी इच्छा अनुसार documents को customize कर सकता है अर्थात् छोटा या बड़ा कर सकता है

Disadvantages of Desktop Publishing (DTP)– डीटीपी के नुकसान

  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग काफी महंगे सॉफ्टवेयर होते है।
  • इस सॉफ्टवेयर में कुछ प्रोजेक्ट काफी जटिल (complex) होते है।

 

 

Most Popular Desktop publishing software – कुछ प्रसिद्ध डीटीपी सॉफ्टवेयर

 

1– Adobe Page Maker (एडोबी पेज मेकर) – यह एक GUI पर आधारित एप्लीकेशन टाइप सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल Text और Image के  Format को बदलने के लिए किया जाता है। इसके आलावा Adobe PageMaker का प्रयोग Invitation Card, Visiting Card, Pages आदि को बनाने के लिए भी किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर PDF format को सपोर्ट करता है।

 

2– Adobe Photoshop (एडोबी फोटोशॉप) यह Desktop Publishing का एक लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग इमेज को edit करने, ग्राफ़िक को डिजाईन और डिजिटल आर्ट बनाने के लिए किया जाता है। Adobe Photoshop में यूजर डिजिटल कैमरे और कैमरा युक्त मोबाइल से ली गई फोटो को आसानी से एडिट कर सकता है। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल Web Designing के लिए भी किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर में ऐसे ऐसे Tools मौजूद हैं जिनकी मदद से Graphics को Website पर Export किया जा सकता है।

3– Corel draw (कोरेलड्रा) यह एक ग्राफ़िक को डिज़ाइन करने वाला सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग Vector Graphics बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा CorelDraw का इस्तेमाल Banner, pamphlets और poster बनाने के लिए भी किया जाता है। दुसरे सॉफ्टवेयर की तुलना में CorelDraw का उपयोग करना किसी भी यूजर के लिए आसान होता है।

4– Microsoft Word (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड) यह एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेर है जिसका इस्तेमाल text डॉक्यूमेंट बनाने के लिए किया जाता है। Microsoft Word में एडवांस टूल्स होते है जिनकी मदद से Text Documents को बनाया जाता है। इसके अलावा इस Software का उपयोग Resume बनाने के लिए भी किया जाता है।

5– Adobe InDesign (एडोबी इनडिज़ाइन) यह एक Desktop Publishing और Typesetting software है जिसका उपयोग पोस्टर, मैगजीन, अखबार, किताबें और pdf फाइल बनाने के लिए किया जाता है। इस सॉफ्टवेयर में बने फॉरमेट को Digital रूप से Share किया जा सकता है और Print भी किया जा सकता है।

6– Microsoft Publisher (माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर) यह एक डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग  Business Cards, Greetings cards और Calendar बनाने के लिए किया जाता है। Microsoft Publisher में ऐसे ऐसे टूल्स मौजूद होते है जिनकी मदद से पेज को और भी ज्यादा आकर्षक बनाया जा सकता है।

7– Corel Ventura (कोरेल वेंचुरा) यह एक प्रोग्राम है जिसका इस्तेमाल books और बड़े documents बनाने के लिए किया जाता है। corel ventura में corel draw के बहुत से functions मौजूद होते है। इस प्रोग्राम का निर्माण Xerox company के द्वारा किया गया था।

Speak Your Mind

*

error: Content is protected !!