SQL (Structured Query Language)

SQL का पूरा नाम Structured Query Language है, इसी के माध्यम से उपयोगकर्ता Query लिखकर डेटाबेस से डाटा एक्सेस कर पाते हैं। SQL एक ऐसी लैंग्वेज है जो हमको ऐसे Relational डेटाबेस को निर्मित व ऑपरेट करने की क्षमता देती है जो टेबल से संग्रहित संबंधित सूचनाओं के Sets होते हैं। SQL का उपयोग ज्यादातर RDBMS के लिए एक मानक बनने के साथ-साथ डेटाबेस से संपर्क स्थापित करने तथा डेटाबेस प्रबंधन से Related विभिन्न कार्य करने के लिए होता है।
यह एक नॉन प्रोसीजरल डेटाबेस लैंग्वेज होती है क्योंकि SQL का उपयोग करने से उपयोगकर्ता को केवल यह बताने की जरूरत होती है कि डाटा कहां है, इसे कैसे प्राप्त किया जाए यह सब डीबीएमएस की जिम्मेदारी होती है। एसक्यूएल उपयोगकर्ता को डेटाबेस में डाटा परिभाषित करने, डाटा को व्यवस्थित करने, डाटा में परिवर्तन करने तथा अलग-अलग कंडीशन के आधार पर डाटा को छांटने के पश्चात चुने गए डाटा को एक्सेस करने की सुविधा देती है।
Advantages of Structured Query Language-
1. Reduced Cost
SQL में ऐसी सुविधा दी गई है जिसकी वजह से लागत कम होती है, चूँकि इसमें पूर्व की डिजाइन फॉर्मेट को ही अपनाया जाता है जिससे कि नया एप्लीकेशन लिखने और पुराने को अपडेट करने की लागत को कम कर देती है। पूर्व डिजाइन को ही अपनाने की वजह से ट्रेनिंग के खर्चे भी घट जाते हैं।
2. High Speed
SQL query एक डेटाबेस से तीव्रता और दक्षता के साथ पर्याप्त मात्रा में रिकॉर्ड को पुनः प्राप्त करने के लिए उपयोग की जा सकती है।
3. Portability
सभी मशीनें SQL का उपयोग करती है अतः सभी मशीनों के लिए किसी एप्लीकेशन को रीस्टार्ट करने की आवश्यकता नहीं होती, एप्लीकेशन को बिना किसी समस्या के एक मशीन से दूसरे मशीन में ले जाया जा सकता है।
4. Productivity
स्टैंडर्ड लैंग्वेज का पर्याप्त समय तक उपयोग करने में पेशेवर लोगों का उत्पादन सिलता में निश्चित रूप से वृद्धि होगी क्योंकि वह समय के साथ-साथ और भी प्रोफेशनल होते जाएंगे।
5. Easy Availability
चूँकि यह किसी वेंडर विशेष के पास प्नरेजेंट नहीं होती इसे कहीं से भी खरीदा जा सकता है। जिससे लागत कम होकर सेवा में सुधार होता है।

Speak Your Mind

*

error: Content is protected !!