How To Insert Shape In MS Word 2016. एमएस वर्ड 2016 में शेप इन्सर्ट कैसे करें?

How To Insert Shape In MS Word 2016

👉 सबसे पहले वर्ड डॉक्यूमेंट में शेप करने के लिए इंसर्ट टैब पर क्लिक करें।

fffffff
👉  अब यहां रिबन में दिखाई दे रही शेप बटन पर क्लिक करें। जैसे ही इसमें क्लिक करते हैं ओपन हुए मेनू में विभिन्न प्रकार के शेप्स जैसे रेक्टेंगल, एलिप्स, लाइन आदि दिखाई देने लगते हैं।
👉  आपके डॉक्यूमेंट में जैसा भी डाटा अथवा टेक्स्ट हो उसके अनुसार शेप का चयन करें।


👉  शेप चुनने के बाद डॉक्यूमेंट में जहां भी वह शेप ड्रॉ करना चाहते हैं माउस की सहायता से ड्रैग करते हुए वहां पर क्लिक करें।

👉  आवश्मायकतानुसार माउस कि सहायता से शेप के आकर में परिवर्तन कर सकते हैं,
👉  जब भी हम कोई शेप इन्सर्ट करते हैं तो ऊपर में एक नया फॉर्मेट टैब दिखने लगता है और यदि यह टैब दिखाई नहीं दे रही हो तो शेप के ऊपर क्लिक करें, इस फॉर्मेट ऑप्शन से उस शेप में विभिन्न प्रकार से फॉर्मेट/डिजाइन अप्लाई कर सकते हैं।

👍  शेप फिल ऑप्शन से शेप में अलग-अलग तरह से कलर फील कर सकते हैं।
👍  शेप आउटलाइन ऑप्शन से शेप में अलग अलग कलर का आउटलाइन/बॉर्डर दे सकते हैं।
👍  शेप इफेक्ट्स से विभिन्न प्रकार के इफेक्ट्स शेप में लगा सकते हैं।

Speak Your Mind

*

error: Content is protected !!