CPU(Central Processing Unit)- सी.पी.यू. का पूरा नाम “सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट” है और यह कंप्यूटर की रचना का सबसे महत्वपूर्ण भाग तथा कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, इसमें ही इनपुट किए गए डाटा पर प्रक्रिया होती है। इसे चौथी जनरेशन कि कंप्यूटर में प्रोसेसिंग डिवाइस के रूप में प्रयोग किया जाने लगा जिसमे लाखों सर्किट लगी होती है।
एक कंपलीट साइकिल को काउंट करने के लिए मदरबोर्ड पर एक क्लॉक लगा होता है जो की फ्रीक्वेंसी को काउंट करता है। डाटा/ इंफॉर्मेशन इनपुट डिवाइस द्वारा प्रोसेसर की तरह प्रोसेसिंग के लिए जाता है और प्रोसेसर उसे प्रोसेस करके इंफॉर्मेशन के रूप में आउटपुट डिवाइस पर रिजल्ट देता है क्योकि यह पूरा कार्य एक साइकिल होती है।
इसके अलावा सीपीयू कंप्यूटर के सभी भागों जैसे- मेमोरी, इनपुट और आउटपुट डिवाइसेज को नियंत्रित करता है। इसके नियंत्रण में प्रोग्राम तथा डाटा संग्रहित होते हैं। इसी की मदद से आउटपुट स्क्रीन पर दिखाई देता है तथा प्रिंट प्रिंटर प्रिंट करता है। सीपीयू एक आईसी चिप के रूप में आता है। इसे हम प्रोसेसर कहते हैं। बाजार में हम तीन प्रकार के प्रोसेसर सीपीयू देखते हैं-
Speak Your Mind