What Is CPU? Explain. सी.पी.यू. क्या है? उसका ब्लॉक डायग्राम बनाकर उसके भागों / इकाइयों का वर्णन कीजिए ।

CPU(Central Processing Unit)- सी.पी.यू. का पूरा नाम “सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट” है और यह कंप्यूटर की रचना का सबसे महत्वपूर्ण भाग तथा कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, इसमें ही इनपुट किए गए डाटा पर प्रक्रिया होती है। इसे चौथी जनरेशन कि कंप्यूटर में प्रोसेसिंग डिवाइस के रूप में प्रयोग किया जाने लगा जिसमे लाखों सर्किट लगी होती है

एक कंपलीट साइकिल को काउंट करने के लिए मदरबोर्ड पर एक क्लॉक लगा होता है जो की फ्रीक्वेंसी को काउंट करता है। डाटा/ इंफॉर्मेशन इनपुट डिवाइस द्वारा प्रोसेसर की तरह प्रोसेसिंग के लिए जाता है और प्रोसेसर उसे प्रोसेस करके इंफॉर्मेशन के रूप में आउटपुट डिवाइस पर रिजल्ट देता है क्योकि यह पूरा कार्य एक साइकिल होती है।

इसके अलावा सीपीयू कंप्यूटर के सभी भागों जैसे- मेमोरी, इनपुट और आउटपुट डिवाइसेज को नियंत्रित करता है। इसके नियंत्रण में प्रोग्राम तथा डाटा संग्रहित होते हैं। इसी की मदद से आउटपुट स्क्रीन पर दिखाई देता है तथा प्रिंट प्रिंटर प्रिंट करता है। सीपीयू एक आईसी चिप के रूप में आता है। इसे हम प्रोसेसर कहते हैं। बाजार में हम तीन प्रकार के प्रोसेसर सीपीयू देखते हैं-

1. इंटेल प्रोसेसर- इंटेल कारपोरेशन दुनिया में माइक्रो प्रोसेसर सीपीयू आईसी बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। इसने ही सबसे पहला माइक्रोप्रोसेसर बनाया था। इसके सीपीयू माइक्रोप्रोसेसर सेलेराॅन , पेन्टियम, इटैनियम आदि प्रसिद्ध फैमिली है।
2. ए. एम. डी. प्रोसेसर- इसका पूरा नाम एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज है। यह इंटेल के बाद दूसरी बड़ी सीपीयू प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी है। इसके प्रमुख फैमिली हैं ड्यूराज, एथलॉन, ऑप्ट्रॉन आदि।
3. मोटोरोला प्रोसेसर- इन्हीं फ्रीस्केल प्रोसेसर के नाम से जाना जाता है। प्राय: सभी एप्पल कंप्यूटर में इसी का प्रयोग होता है।
सीपीयू का ब्लॉक डायग्राम
Input- हमारे द्वारा निर्देशों के रूप में दिया गया Raw Data इनपुट कहलाता है यह इनपुट कोई चित्र वीडियो यह डॉक्यूमेंट हो सकता है. जिस डिवाइस की सहायता से इनपुट दिया जाता है उसे इनपुट डिवाइस कहते हैं। जैसे- माउस, कीबोर्ड कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस है।
Output- हमारे द्वारा दिए गए इनपुट पर प्रोसेस होने के बाद हमें जो रिजल्ट या इंफॉर्मेशन प्राप्त होता है वह आउटपुट कहलाता है। यह एक प्रिंटआउट हार्ड कॉपी भी हो सकती है।  जिन डिवाइस पर हमें यह आउटपुट मिलता है उन्हें आउटपुट डिवाइस कहते हैं।
Control Unit- कंट्रोल यूनिट जो की पूरी कंप्यूटर को कंट्रोल करता है यह डाटा/ निर्देशों को एनालाइज करके किस प्रकार की डिवाइस को आउटपुट के लिए भेजना है, यह सब कार्य करता है।
ALU (Arithmetic Logical unit)- यह सीपीयू का मुख्य भाग होता है जोकि अंकगणितीय कार्य को प्रोसेस करता है यूजर के द्वारा जो भी इनपुट दिया जाता है उन पर जरूरी ऑपरेशन कर चाहे वो अंकगणित हो या तार्किक हो उसे मेमोरी में भेज देता है, जहां से यह कंट्रोल यूनिट की मदद से यूज़र को निर्देशित आउटपुट मीडिया पर भेज दिया जाता है।
Memory Unit(Storage unit)- इस भाग में कंट्रोल यूनिट द्वारा निर्देशित डाटा स्टोर होते हैं ताकि ALU को भेजा जा सके और पुनः ALU से प्रोसेस होने के बाद आउटपुट सूचना तब तक स्टोर करता है जब तक कंट्रोल यूनिट उचित आउटपुट मीडिया पर भेजनी का निर्देश ना दे। इसे रजिस्टर भी कहा जाता है जोकि प्रोसेसिंग के समय डाटा/ इंफॉर्मेशन के पास Hold रखता है जो प्रोसेसिंग के लिए दूसरे स्टेट में प्रयोग होता है।

Speak Your Mind

*

error: Content is protected !!