What is View? व्यू क्या है

व्यू(View) एक तरह का टेबल ही होता है लेकिन यह डाटा के साथ डेटाबेस में उपलब्ध नहीं होता बल्कि यह एक नाम के साथ डाटा डिक्शनरी में उपलब्ध होता है, इसके कंटेंट्स दूसरी टेबल में लिखे जाते हैं व्यू टेबल डाटा को नहीं रखते बल्कि यह एक विंडो की तरह कार्य करते हैं। इसमें हमेशा कोई डेटाबेस क्योरी होती है जिसके आधार पर व्यू डेटाबेस से डाटा रिट्रीव करता है एक व्यू में एक से ज्यादा रो कॉलम्स और टेबल्स हो सकते हैं। View को केवल डाटा डिस्प्ले करने हेतु ही क्रिएट किया जाता है किसी भी डेटाबेस के डाटा को मॉडिफाई करने के लिए View को क्रिएट नहीं किया जाता।
1. Drop View
डेटाबेस से किसी व्यू को हटाने के लिए ड्रॉप View का प्रयोग किया जाता है।
Syntax- Drop View view_name;
2. Creat View
क्रिएट कमांड के द्वारा व्यू को क्रिएट किया जाता है
Syntax- CREAT VIEW view_name AS
SELECT Columns
FROM Tables
WHERE Conditions;
3. Display View
Display view का प्रयोग किसी व्यू का निर्माण हो जाने के बाद इसका डाटा प्राप्त करने के लिए भी टेबल की तरह सिलेक्ट स्टेटमेंट का प्रयोग किया जाता है।                     Syntax- Display View view_name;
 

Speak Your Mind

*

error: Content is protected !!