हम पूर्व में डाटा से भली-भांति परिचित हो चुके हैं, डाटा को प्रोसेस करने पर आउटपुट के रूप में एक अर्थपूर्ण परिणाम प्राप्त होती है यही परिणाम इंफॉर्मेशन कहलाती है। इंफॉर्मेशन को नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं।
Data_Process_information
इंफॉर्मेशन बहुत सारे असंगठित डाटाओं का कलेक्शन होता है, जो आम इंसान की समझ से परे होता है। इन्हीं असंगठित डाटा को आम इंसान के समझने योग्य बनाने के लिए प्रोसेस कि प्रक्रिया से गुजरना होता है फिर एक रिजल्ट प्राप्त होती है जिसे इंफॉर्मेशन कहते हैं।
Example-
किसी विद्यार्थी के संबंध में, मेरिट लिस्ट, प्राप्तांक, रोल नंबर, पता, कक्षा, समय सारिणी आदि। अब यहां यह प्रत्येक कंटेंट्स एक डेटा है, जब हम इन सभी डाटा को एकत्रित कर किसी विद्यार्थी का एक रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे तो वह रिपोर्ट कार्ड एक इंफॉर्मेशन कहलाएगा। क्योंकि इसे देखने पर किसी भी व्यक्ति द्वारा आसानी से समझा जा सकता है कि यह किसी विद्यार्थी का एक रिपोर्ट कार्ड है। अर्थात कंटेंट को देखकर यह समझ आ जाता है कि वह किससे सम्बन्धी कंटेंट्स है, उसमे क्या बताया गया है, तो वह इनफार्मेशन होगी अन्यथा नहीं।
Speak Your Mind