Network शब्दावली Net और Work दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमे “नेट अर्थात जाल” तथा “वर्क अर्थात कार्य” अतः नेटवर्क आपस में एक दूसरे से जुड़े कंप्यूटरों का जालनुमा समूह है जो एक दूसरे से संचार स्थापित करने तथा सूचनाओं, संसाधनों को साझा तथा उपयोग करने में सक्षम होते हैं। संसाधनों की सहयता से बहुत सारे कंप्यूटरों का नेटवर्क के माध्यम से आपस में जुड़ना ही नेटवर्किंग कहलाता हैं। Computer Network बहुत सारे Electronic Device का एक Set होता है जिसके द्वारा Electronic Data को Store and Manipulate करता है एक Device बहुत सारी Device को Interconnected कर सकता हैं। जिसके माध्यम से Information को Store and Share कर सकते हैं। Computer Network का एक Group या समूह होता है जो Cable और Media के माध्यम से Connected होते हैं। दुसरे शब्दों में कहें तो जब दो या दो से अधिक कंप्यूटर आपस में जुड़कर एक दुसरे के साथ डाटा शेयर करने में समर्थ होते हैं तो इस तकनीक को कंप्यूटर नेटवर्क कहते हैं। यहां ध्यान रहे दो कंप्यूटर को आपस में जुडा हुआ तभी कहेंगे जब वे आपस में सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकें।
Need of Computer Network(कंप्यूटर नेटवर्क की आवश्यकता)- आज के समय में कंप्यूटर और नेटवर्क मानव का एक अभिन्न अंग सा हो गया है इसकी सहायता से मानव अपनी छोटी से लेकर बड़ी कार्य तक आसानी से कर पाता है, कंप्यूटर नेटवर्क के बहुत सारे उपयोग हैं जिनमे से कुछ ही प्रमुख उपयोगिता को निचे दिया जा रहा हैं-
Data Share(सूचनाओं का आदान प्रदान)- Computer Network के माध्यम से हम बहुत दूर बैठे व्यक्ति से भी संचार या (Communication) कर सकते हैं या किसी भी प्रकार के संगठित सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते हैं।
Banking(बैंकिंग)- कंप्यूटर नेटवर्क की सहायता से हम कही भी अपनी विवेकानुसार बड़ी ही आसानी से नेटबैंकिंग या एटीएम का उपयोग कर पाने में सक्षम होते हैं जिससे देश में किसी भी जगह अपना बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं।
Web Devlopment(वेब देवलोपमेंट)- Computer network के द्वारा विभिन्न प्रकार के Web और Application को Develop किया जा सकता है।
Online Trading(ऑनलाइन ट्रेडिंग)- Computer network के माध्यम से कोई भी उपयोगकर्ता जिसको जानकारी हो घर बैठे ही ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकता है अर्थात कंप्यूटर के माध्यम से क्रय-विक्रय कर सकता है।
E-Mail(इलेक्ट्रॉनिक मेल)- नेटवर्क से जुड़े होने की वजह से आज कुछ ही सेकंड्स में कई जगह ईमेल सन्देश भेजा जा सकता है जबकि पहले कंप्यूटर नेटवर्क के अभाव में एक पत्र भेजने और प्राप्त करने में कई दिन लग जाते थे।
Advantages of Computer Network(कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ)-
Low Cost(कम खर्चीला)- हार्डवेयर उपकरणों का अनेक कंप्यूटरों द्वारा समिलित रूप से उपयोग होता है इसकी वजह से कंप्यूटरीकरण में लगत कम आती है।
Time Saving (समय की बचत)- जब से कंप्यूटर नेटवर्क प्रचालन में आई है तब से इसकी उपयोगकर्डाताओं में भी काफी वृद्धि हुई है और डाटा का आदान प्रदान भी बढ़ा है, डाटा के इलेक्ट्रॉनिक रूप से आदान प्रदान से कार्य प्रणाली में तीव्रता आई है और उपयोगकर्ताओं के समय की बचत हो रही है।
Video Conference(विडियो कांफ्रेंस)- आज देश विदेश में बैठे हुए व्यक्ति के साथ भी कंप्यूटर नेटवर्क की वजह से विडियो कांफ्रेंसिंग या वर्चुअल मीटिंग कर सकते हैं, इसका सीधा उदहारण इस कोरोना काल में जिस तरह कई संस्था और कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी घर बैठे ही एक दुसरे के साथ विडियो कांफ्रेंस कर रहे हैं इसका पूरा श्रेय कंप्यूटर नेटवर्क और इन्टरनेट को ही जाता है।
Expensive System(एक्सपेंसिव सिस्टम)- Computer Network पूरे World के बड़े कमर्सिअल इंटरप्राईस के लिए आधार की तरह है इसी की सहयता से बड़ी बड़ी कंपनियां कई जगह अपनी शाखा में हो रही कार्यप्रणाली को नियंत्रित करती हैं।
Speed(गति)- नेटवर्क डाटा या फाइल्स को शेयर करने के लिए बहुत तेज प्रक्रिया प्रोवाईड करता है, जिससे बहुत ही कम समय में अधिक स्पीड से डाटा भेजा जाता है।
By-Narendra Behra(DCA)
Speak Your Mind