प्रिय छात्रों, विश्वविद्यालय के पत्र क्रमांक 4963/स्था प्रशा/2020 बिलासपुर दिनांक 18/11/2020 के निर्देशानुसार बिश्वविद्यालय से सम्बध्द विभिन्न महाविद्यालय में अध्यनरत(नियमित/स्वाध्यायी/भूतपूर्व) समस्त छात्रो को “Digilocker Portal” में अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने हेतु निर्देशित किया गया है, अतः सभी छात्रो को इसमें पंजियन करना अनिवार्य है। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए “Digilocker App” में पंजीयन करने कि पूरी स्टेप दी गई है-
जब भी हम कहीं बाहर जाते है तो हमें अपने साथ अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड रखना लगभग आवश्यक होता है। हमें इन पहचान पत्रों का बहुत ध्यान रखना होता है क्योंकि अगर कभी ऐसा हुआ की यह भीड़ में कहीं खो गया तो हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड सकता है, इन्ही सब समस्याओ से बचने तथा सुविधा व डिजिटलीकारण को ध्यान में रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जो द्वारा 01 जुलाई 2015 को एक एप्लीकेशन लांच किया गया जिसका नाम “Digi Locker” है।
What is “Digi Locker” डीजीलाकर क्या है?
यह एक डिजिटल लाकर होता है जिसमे हम अपने सभी दस्तावेज को डिजिटल रूप(सॉफ्टकॉपी) से रख सकते हैं, और आसानी से कही भी अपने डिवाइस कि सहायता से उपयोग कर सकते हैं, इसमें रखे हुए दस्तावेज कि मान्यता भारत सरकार द्वारा एक हार्ड कॉपी कि तरह ही दी गई है अर्थात इसमें रखे गए सॉफ्ट कॉपी को भी पूर्णतः मान्यता सरकार द्वारा दे दी गई है। इसमें आप अपने महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स और सर्टिफ़िकेट को डिजिटल फॉर्म में सेव कर सकते हैं। जैसे- अपना जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का सर्टिफ़िकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और भी अन्य ज़रुरी दस्तावेज़ इसमें रखे जा सकते है।
डीजीलाकर कैसे डाउनलोड करें? How To Download Digi Locker?
इसका एंड्राइड एप्प भी बनाया गया है जिसको डाउनलोड कर बडी ही आसानी से उपयोग कर सकते हैं, साथ ही आप इसकी वेबसाइट पर जाकर भी DigiLocker का इस्तेमाल कर सकते है, एंड्राइड एप्प को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप का पालन करें-
- Download App – सबसे पहले Digilocker App डाउनलोड करे। डाउनलोड करने के लिए क्लीक करें डाउनलोड एप्प (Download App)
- Install App – इसे डाउनलोड करने के बाद अब इंस्टाल कर ले।
- Open App – अब आप इस एप्प को ओपन करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।
डीजीलाकर में कैसे पंजीयन करें? How To Signup/Register On Digi Locker?
स्टेप-1 सबसे पहले “Digi Locker App” को ओपन कीजिये, फिर App के इंटरफ़ेस पर “Get Started” दिखेगा उस पर Tap करें।
स्टेप-2 अब “Create Account” पर Tap करें।
स्टेप-3 जैसे ही “Create Account” पर Tap करेंगे एक और नया इंटरफ़ेस खुल जायेगा जन्हा बॉक्स में आपको अपना आधार नंबर डालना है, और नेक्स्ट पर Tap करें। (यहां मोबाइल नम्वर के द्वारा भी बनाया जा सकता है)
स्टेप-4 अब आपके आधार से लिंक हुए मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन कोड यानि OTP आया होगा, OTP नम्बर निर्धारित बॉक्स में भरे फिर नीचे Submit पर Tap कर दें।
स्टेप-5 अब आपको अपना सिक्यूरिटी पिन सेट करना होगा, यहां निर्धारित बॉक्स में अपने अनुसार छः अंको का पिन नम्वर भरकर “Done” पर क्लीक करें।
अब अपने डीजीलाकर पर Issued Document पर टैप करें आपका आधार कार्ड आपके डीजीलाकर में आ चूका होगा, इस तरह आप अपने डीजीलाकर में अपने अन्य दस्तावेज भी उपलोड कर सकते हैं या इस्सू कर सकते हैं।
डीजीलाकर में यूजरनेम और पासवर्ड कैसे बनाये? How To Username And Password On Digi Locker?
OTP वेरीफाई हो जाने के बाद यूजरनाम और पासवर्ड बनाना होगा। इसके लिए Username जैसे– Ajay@123 और पासवर्ड– 321Jay$ बना सकते हैं। बनाने के बाद अच्छे से याद रखे या कॉपी में नोट कर के रखें। इसके बाद नीचे SIGNUP पर Tap कीजिये।
बधाई हो ! आपने सफलतापूर्वक डीजीलाकर में खाता बना चुके है, अब इसके सभी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आधार नंबर से लिंक करना है।
डीजीलाकर में आधार नंबर लिंक कैसे करें? How To Link Aadhaar On Digi Locker?
स्टेप-1 सफलतापूर्अवक अकाउंट बना लेने के बाद डिजिलॉकर का डैशबोर्ड अर्थात होमपेज ओपन हो जायेगा, अब इससे आधार नंबर लिंक करने के लिए डैशबोर्ड में ISSUED DOCUMENTS के ऑप्शन पर क्लीक करें।
स्टेप-2 अगले स्टेप में सबसे नीचे “Link Your Aadhaar” का विकल्प मिलेगा। आगे CLICK HERE के ऑप्शन पर Tap करें।
स्टेप-3 निर्धारित स्थान में ध्यानपूर्वक आधार नंबर भरे, फिर Continue पर Tap करके आगे बढ़ जाएँ।
स्टेप-4 आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर फिर एक वेरिफिकेशन कोड यानि OTP आया होगा। मैसेज बॉक्स ओपन कीजिये। फिर OTP को निर्धारित बॉक्स में भरकर Continue पर Tap करें।
सफलतापूर्वक OTP वेरीफाई होने के बाद डीजीलाकर से आधार नंबर लिंक हो जायेगा, इसका Confirmation आप अपने प्रोफाइल में चेक कर सकते है। इस तरह आपका डिजिलॉकर अकाउंट फाइल स्टोर करने के लिए तैयार हो गया है।
डीजीलाकर में दस्तावेज कैसे जोड़े? How To Upload Document On Digi Locker?
स्टेप-1 डाक्यूमेंट्स & सर्टिफिकेट्स को एप्प में उपलोड करने के लिए App को ओपन कीजिये और होमपेज में UPLOADED DOCUMENTS के विकल्प पर Tap करें।
स्टेप-2 आपको दो फोल्डर Documents & My Certificates पहले ही बना हुआ मिलेगा, (आप चाहे तो यहाँ मनचाहा फोल्डर बना सकते है)।
स्टेप-3 यहाँ एक भी डॉक्युमेंट पहले से नहीं था इसलिए ये खाली ही आएगा। यंहा उपर अपलोड आइकॉन मिलेगा इस पर Tap कीजिये।
स्टेप-4 अब यहाँ दो विकल्प मिलेगा, आप files में जाकर भी दस्तावेज अपलोड कर सकते है। अगर आपको गैलरी से फोटो अपलोड करना हो तो नीचे वाले ऑप्शन Content From Other Apps को सेलेक्ट करें।
स्टेप-5 अब अपने गैलरी या जिस भी फोल्डर में अपने डॉक्युमेंट्स की पीडीऍफ़ या इमेज फाइल बना के रखे है उसे सेलेक्ट करें। वह फाइल आपके digilocker फोल्डर में अपलोड हो जायेगा। इस तरह आप अपने सभी डॉक्यूमेंट & सर्टिफिकेट को फोल्डर में अपलोड कर लें। अब आप जब चाहे जहाँ चाहे अपने सभी दस्तावेज डाउनलोड कर सकते है, और जहा भी जरुरत हो उसको अपने कार्य में ले सकते हैं।
Mai digilocker ke sath judna Chahta hu
Thanks for you
राजीव गांधी शासकीय आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज लोरमी बीकॉम अंतिम वर्ष हिंदी हमें पढ़ना है इस वेबसाइट में क्या लिखने में पता नहीं है
राजीव गांधी शासकीय आर्ट एंड कॉमर्स महाविद्यालय लोरमी बीकॉम अंतिम वर्ष मैं पढ़ाई करना चाहता हूं लेकिन मेरा ईमेल कुछ गड़बड़ी है ऑनलाइन क्लास में भाग लेना चाहता हूं
राजीव गांधी शासकीय आर्ट एंड कॉमर्स महाविद्यालय लोरमी बीकॉम अंतिम वर्ष में पढ़ाई करना चाहता हूं लेकिन मेरा ईमेल आईडी में कुछ गड़बड़ी है और ऑनलाइन क्लास में भाग लेना चाहता हूं
Very good
Digi locker is a good website and secure documents profile
Digi locker is a good and simply for documents save and secure i thing is a good digi locker.
Yes perfect app
Yes
Badhiya
No Bad
Neelu kumari kurre
Thanks yes
Happy
Nice
Marvelous aap for storing personal data
Ye bahut hi achc
Thanks
Hello
thinks fur you
No bad
Yes
Yes
Yes
Digi Locker bahut achha app hai jo sabhi documents ke sath humko jankari milti hai
B com 1yaer
B.com 1yaer
Mai bhi digital locker ke sath judna chahta hu
Thanks
Main bhi digilocar me apna account banana chahti hun lekin mere pas aadhar card se link mobile number nahi hain kya karun
Good 👍
Good
It is very nice😻
Acha h
Very Good Sir…Thank You So Much Sir.🙏
Good
Mujhe bhi judna hai
My Digi locker
Aadhar card se link mobile number nahi hain to main kya karu
Digilocker is good and usefully ,I am happy ,this app is secour and save Izzy app
My college is good
Thanks for you dgilcoker
Thanks for you digilocer
Mudhe bhi judhna h
Good app
mujhe bhi judna hai
Very nice😍
Nice app
Very nice
What to do when mobile number is not verified by aadhar card…?And how to link mobile number with aadhar card…?
My friend has this problem please help..!
Me v jonig karna chahti hu
Very nice
Very nice