Relationship

विभिन्न Employ के बीच का Association या आपसी संबंध Relationship कहलाता है, तथा एक से अधिक Entity के दो Sets के बीच के संबंधों का Sets रिलेशनशिप Set कहलाता है। डेटाबेस के चार रिलेशनशिप निम्न है-
1. One To One Relationship (1:1)
इसमें एक एंटिटी दूसरी एंटिटी से असोसिएटेड होती हैं, यदि Entity सेट A कि एक Entity, Entity Set B की एक Entity से जुडी हो वहां One To One रिलेशनशिप होता है।
Example
2. One To Many(1:M)
इसमें एक Entity कई अन्य Entity से एसोसिएटेड होती हैं, यदि एंटिटी सेट A  कि एक एंटिटी, एंटिटी सेट B की कई एंटिटी से जुड़ी हो तो वहां one-to-many रिलेशनशिप होती है।
Example
3. Many To One(M:1)
इसमें कई Entity केवल एक Entity से एसोसिएटेड होती है। यदि एंटिटी सेट A  कि कई एंटिटी, एंटिटी सेट B की एक एंटिटी से जुड़ी हो तो वहां many-to-one रिलेशनशिप होती है।
Example
4. Many To Many(M:N)
एक एंटिटी सेट की कई एंटिटी, दूसरे एंटिटी सेट की कई एंटिटी से एसोसियेट होती हैं, तो वह many to many रिलेशनशिप कहलाती हैं।
Example

Speak Your Mind

*

error: Content is protected !!