एमएस वर्ड माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा डिवेलप किया गया एक पावरफुल वर्ड प्रोसेसिंग करने वाली एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, जिसे वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर के नाम से भी जाना जाता है। यह सॉफ्टवेयर वर्डपैड का विस्तारित स्वरूप होता है जो कि ऑफिस पैकेज के अंतर्गत आने वाले सॉफ्टवेयर्स में से एक है। घर इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग कार्यालय या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लेखन संबंधी कार्यों में किया जाता है।
How to start
👉🏻 सबसे पहले स्टार्ट बटन पर क्लिक करें।
👉🏻 ऑल प्रोग्राम पर पॉइंट करें।
👉🏻 Microsoft Office पर क्लिक कर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर क्लिक करें। अब माइक्रोसॉफ्ट वर्ड खुलने लगेगा..।
Features of MS Word
1. Picture Insert
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में इस सुविधा के माध्यम से उपयोगकर्ता अपनी डॉक्यूमेंट में पिक्चर भी insert कर सकता है साथ ही अलग अलग तरीके से संपादन करने की सुविधा भी दी गई है। जिससे उपयोगकर्ता अपने डॉक्यूमेंट को और भी आकर्षित बना सकते हैं।
2. Auto Currect
Auto Correct एमएस वर्ड का inbuilt Feature है, इस सुविधा के से उपयोगकर्ता द्वारा टाइपिंग के दौरान किए गए गलतियों को ऑटोमेटिक सुधार दिया जाता है। अर्थात किसी उपयोगकर्ता द्वारा गलत वर्ड टाइप करने पर ऑटो करेक्ट के द्वारा स्वतः ही सही कर दिया जाता है।
3. Page Layout
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में स्वतंत्र रूप से उपयोगकर्ता द्वारा चाही गई पेज ले आउट तैयार की जा सकने की सुविधा दी गई है, अलग-अलग प्रकार के पेज साइज, पेज कवर आदि कस्टमाइज़ करने की सुविधा दी गई है।
4. Shape Insert
उपयोगकर्ता द्वारा अपने डॉक्यूमेंट में अलग-अलग प्रकार के शेप इंसर्ट करने की सुविधा एमएस वर्ड में दी गई है, Inaert किए गए इन सभी शेप में कस्टमाइज भी जैसे शेप का आकार, रंग डिजाइन आदि कर सकता है।
5. PDF Creation
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में तैयार किए गए डॉक्यूमेंट को पीडीएफ के रूप में भी सेव एज करने की सुविधा दी गई है परंतु यह सुविधा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के 2010 या उपर के version में इनबिल्ट है l
6. Table Creation
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का यह भी एक महत्वपूर्ण फीचर है जिससे उपयोगकर्ता अपने डॉक्यूमेंट में आसानी से टेबल क्रिएट कर सकता है ताकि किसी जानकारी को सारणी बद्ध तरीके से टेबल के द्वारा रिप्रेजेंट किया जा सके।
Speak Your Mind