Main Exam Answer Sheet Session 2019-20

डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा के परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा 2019-20 हेतु उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक का प्रयोग करें

 
आवश्यक निर्देश –
👉 निचे दिए गए लिंक से मुख्य परीक्षा के लिए उत्त्तर पुस्तिका,  32 पेज वाला पेज(जिसमे उत्तर लिखना है) तथा लिफाफा में चिपकाने हेतु पीडीएफ जिसे मुख्य उत्तर पुस्तिका को महविद्याल भेजते समय लिफाफे में चिपकाना है
👉 32 पृष्ठ वाला पीडीएफ जिसमे उत्तर लिखना है उसे अधिकतम 32 पेज में ही अपनी उत्तर लिखे, इससे अधिक पेज का प्रयोग न करें
👉 उत्तर लिखने के लिए लिंक में दिए गए 32 पेज वाला लाइनइंग पेज,  A4 साइज़(फोटो कॉपी पेपर में स्वयं लाइन खीचकर), या मार्केट में मिलने वाली A4 साइज़ का लाइनिंग पेज का प्रयोक कर सकते हैं
👉 प्रश्न पत्र प्रत्येक परीक्षा के समय से आधे घंटे पूर्व साईट में उपलोड कर दी जाती है, परीक्षार्थी
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं
👉 जो परीक्षार्थी महाविद्यालय से उत्तर पुस्तिका ले चुके है वे उसी उत्तर पुस्तिका का प्रयोग करेंगे, ऐसे परिक्षार्थियो को प्रिंट करने कि आवश्यकता नहीं है
👉 केवल वही परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करें जिन्होंने महाविद्यालय से उत्तर पुस्तिका नहीं लिए हैं
👉 परीक्षार्थी प्रत्येक विषय/प्रश्न पत्र का उत्तर लिखने के पश्चात छोटे लिफाफे में भर कर रख लें (छोटा लिफाफा में चिपकाने हेतु पीडीएफ लिंक में दिया गया है)
👉 सभी विषय/प्रश्न पत्र का परीक्षा समाप्त होने के पश्चात सभी विषय/प्रश्न पत्र(जिसे छोटे लिफाफे में भर कर रखे थे) के सभी उत्तर पुस्तिका को एक बड़े लिफाफे(बड़ा लिफाफा में चिपकाने हेतु पीडीएफ लिंक में दिया गया है) में भरकर पंजीकृत डाक के माध्यम से 5 दिवस के भीतर महाविद्यालय को प्रेषित करें

उत्तर पुस्तिका प्रेषित करने हेतु पता-

प्राचार्य, डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा, चुहकीमार घरघोड़ा जिला- रायगढ़ छतीसगढ़ 496111

Website – www.bspcg.in

 
 

मुख्य परीक्षा 2019-20 उत्तर पुस्तिका, ब्लेंक पेज तथा लिफाफा का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए इस डाउनलोड बटन का प्रयोग करें 

(केवल एक बार डाउनलोड बटन पर क्लीक करें पीडीएफ डाउनलोड होना प्रारंभ हो जायेगा) 

 

मुख्य परीक्षा उत्तर पुस्तिका का केवल प्रथम पेज डाउनलोड करने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें 

https://tinyurl.com/y4pf2n5u

उत्तर लिखने के लिए अन्य केवल 32 पेज का पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें 

https://tinyurl.com/y5anhwb6

Comments

  1. Gօod site you have got hеre.. It’s difficult to find excellent
    writing like yours nowadays. I truly аppreciate ρeople like
    you! Take care!!

Speak Your Mind

*

error: Content is protected !!