स्मार्टआर्ट एक तरह का विजुअल रिप्रजेंटेशन है जो किसी विषय वास्तु को समझने में मदद करता है क्योंकि कुछ विषय-वस्तु ऐसी होती है जिसे लिख कर बताया या समझाया नही जा सकता है। अतः ऐसी परिस्थिति में स्मार्ट आर्ट का प्रयोग किया जाता है। जब उपयोगकर्ता किसी विषय वस्तु को टेक्स्ट की जगह दृश्य के द्वारा रिप्रेजेंट करना चाहते हैं तो स्मार्टआर्ट का प्रयोग किया जाता है।
एमएस वर्ड के डॉक्यूमेंट स्मार्ट आर्ट जोड़ने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें-
👉 एमएस वर्ड के डॉक्यूमेंट में स्मार्ट आर्ट जोड़ने के लिए सबसे पहले अपने डॉक्यूमेंट में इंसर्ट टैब वाले ऑप्शन्स से स्मार्ट आर्ट पर क्लिक करें।
👉 इसके बाद इस स्मार्ट आर्ट का एक नया पॉपअपविंडो ओपन होगा जिसमें विभिन्न प्रकार के रेडीमेड स्मार्ट आर्ट प्रदर्शित होंगे। जैसे – लिस्ट, साइकिल आदि।
👉 खुले हुए मेनू में से किसी भी एक मेनू जैसे साइकिल पर क्लिक करने पर उसे संबंधी और भी कई तरह की Smart आर्ट्स दिखने लगेगी।
👉 उस स्मार्ट आर्ट को सिलेक्ट करें जिसे अपने डॉक्यूमेंट में इंसर्ट करना चाहते हो।
👉 ओके बटन पर क्लिक कर इंसर्ट करें।
👉 इंसर्ट हुए स्मार्ट आर्ट में अपनी अनुसार टेक्स्ट इंसर्ट करें।
Speak Your Mind