How To Insert Chart And Screenshot In Ms Word 2016. एमएस वर्ड डॉक्यूमेंट में Chart And Screenshot कैसे जोड़े.

Chart

कार्य के दौरान हमारे सामने कई चीजें ऐसी होती है जो जिन्हे टेक्स्ट या लेख के द्वरा समझा पाना आसानी नहीं होता ऐसी परिस्थिति में हम चार्ट बनाकर बड़ी ही आसानी से उस विषय वास्तु को समझा सकते हैं। ये चार्ट किसी कम्पनी का साल दर साल का परफॉरमेंस, शेयर मार्केट के आंकड़े आदि हो सकते हैं। चार्ट को अपने वर्ड डॉक्यूमेंट में ऐड करने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें-
👉 सबसे पहले अपने वर्ड फाइल को खोलें और ऊपर दिख रहे Insert टैब पर क्लीक करें।
👉 अब Illustration ग्रुप में जाएँ और चार्ट पर क्लिक करें, अब एक और विण्डो खुलेगा जिसमे Insert Chart लिखा होगा।

👉  अब यहाँ कई प्रकार के चार्ट मिलेंगे जिसमे से जिस तरह के चार्ट का प्रयोग करना है उसे सेलेक्ट करें और इच्छित टेम्प्लेट चुनें।
👉  अब Ok क्लीक करते ही एम एस वर्ड उस चार्ट के लिए एक टेबल बना देगा,  यहां आप जो भी डाटा डालेंगे वो चार्ट में चला जाएगा।

Types Of Chart (चार्ट के प्रकार)

Bar Chart-  इसमें डाटा स्तम्भ एवं पंक्तियों के रूप में व्यवस्थित होते हैं, इनका उपयोग एक से ज्यादा डाटा की आपस में तुलना करनी हो तब किया जाता है।

Column Chart- कॉलम चार्ट डाटा का ग्राफ़िक रिप्रजेंटेशन है जिसमे डाटा को ग्राफ़िक के रूप में दिखाया जाता है, कॉलम चार्ट क्षैतिज रूप से चार्ट के पार जाने वाली ऊर्ध्वाधर पट्टियों को प्रदर्शित करता है, जिसमें चार्ट के बाईं ओर प्रदर्शित होने वाले मान अक्ष होते हैं। अर्थात ऐसे डाटा जिन्हें रो और कॉलम में व्यस्थित किया जाता है उन्हें दिखाने के लिए कॉलम चार्ट का प्रयोग किया जाता है।

Line Chart- ऐसे डाटा जिन्हें लगातार टाइम के साथ डिस्प्ले करना होता है उन्हें दिखाने के लिए लाइन चार्ट का प्रयोग किया जाता है

 

Pie Chart- ऐसे डाटा जो केवल एक कॉलम या रो में व्यस्थित हों उन्हें प्लाट करने के लिए पाई चार्ट का प्रयोग किया जाता है


 

Area Chart- जब रो और कॉलम में ऐसे डाटा जिनकी वैल्यू टाइम के साथ बढती जाती हैं उन्हें शो करने के लिए एरिया चार्ट का उपयोग किया जाता है

XY(Scatter) Chart- जब संख्यात्मक मान कि एक से अधिक डाटा सीरीज के बीच रिलेशन को शो करना हो तो एक्स वाय स्केटर चार्ट का उपयोग किया जाता है

Stock Chart- स्टॉक चार्ट का प्रयोग ज्यादातर स्टॉक प्राइस के उतर चढाव को दिखाने कि लिए किया जाता है

Surface Chart- इस चार्ट का प्रयोग दो डाटा सेट्स के श्रेष्ठ संयोग को दिखाने के लिए किया जाता है

Radar Chart- इसका प्रयोग़ विभिन्न प्रकार के डाटा सीरीज के एग्रीगेट वैल्यू को कम्पेयर करने में होता है

 

ScreenShot

जिस तरह हम अपने मोबाइल में दिख रहे परिदृश्य का स्क्रीनशॉट लेते हैं ठीक वैसे ही MS Word के डॉक्यूमेंट में स्क्रीनशॉट लगाने कि सुविधा भी दी गई है जिसके मध्ययम से जिस विण्डो का चाहे उसका परिदृश्य स्क्रीनशॉट के रूप में लेकर डॉक्यूमेंट में इन्सर्ट कर सकते हैं, जैसे किसी इमेज का, किसी वेबसाइट का इत्यादि। उपर में अलग अलग चार्ट के इमेज दिखाए गए हैं वो स्क्रीन शॉट कि सहायता से ही सफल हुआ है

Speak Your Mind

*

error: Content is protected !!