Header And Footer In MS Word. MS Word में हेडर और फूटर क्या है?

Header & Footer
जब उपयोगकर्कोता को एमएस वर्ड के डॉक्यूमेंट के प्रत्येक पेज पर कोई कंटेंट लगाना होता है तो हम हेडर या फूटर का प्रयोग कर लगा सकते है| Header MS Word के डॉक्यूमेंट पर सबसे ऊपर और Footer डॉक्यूमेंट पर सबसे नीचे लिखा जाता है। यह एक तरह का नोट होता है जिसे हम हर पेज पर लगा सकते हैं।
उदाहरण- हेडर के रूप में पेज के सबसे उपरी भाग में पेज नंबर, दिन, समय, लेखाक का नाम आदि दे सकते हैं l तथा फूटर के रूप में पेज के सबसे निचे वाले भाग में पेज नम्वर, डॉक्यूमेंट का स्टोरेज लोकेशन, आदि दे सकते हैं l Header & Footer लगाने के सामान्यतः दो Steps है-
Step 1
जिस डॉक्यूमेंट पर हमें Header & Footer लगाना है उस डॉक्यूमेंट को Open करके उसके Top Margin या Bottom Margin पर Mouse से Double click कर दें तो header & footer Active हो जाएगा।
Step:-2
1. M.S word के डॉक्यूमेंट को open करें |
2. फिर Insert tab पर click करें|
3. इसमें Header & Footer का group होगा उस पर Click कर दे |
4. इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट पर Header & Footer Active हो जाएगा।

Speak Your Mind

*

error: Content is protected !!