समय-सारणी, प्रवेश पत्र और मुख्य परीक्षा 2019-20 हेतु दिशा निर्देश- अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.)
👉 परीक्षार्थी को नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
👉 उत्तर पुस्तिका कॉलेज में मिलेगा, उत्तर घर में लिखेंगे तत्पश्चात कॉलेज में पुनः जमा करना होगा।
👉 यदि कोई स्टूडेंट चाहे तो कॉलेज में भी एग्जाम दिला सकता है लेकिन उसके लिए समय और दिशा निर्देश निर्धारित है और अधिक जानकारी के लिए अपने महाविद्यालय में संपर्क करें।
👉 उत्तर पुस्तिका जमा करते समय हस्ताक्षर हुआ रहना चाहिए (निर्देश अनुसार)।
👉 जिन कॉलेज का एग्जाम सेंटर दूसरा कॉलेज था, उनका एग्जाम उन्हीं के कॉलेज में होगा अर्थात प्रत्येक कॉलेज एग्जाम सेंटर होगा।
👉 दिनांक 10 सितम्बर 2020 से छात्रों को महाविद्यालय द्वारा उत्तर पुस्तिका वितरण प्रारम्भ किया जाएगा।
👉 उत्तर पुस्तिका के सामने भरा जाने वाला डाटा (जानकारी जैसे रोल नंबर आदि) को भरने के बाद पर्यवेक्षक एवम स्टूडेंट के हस्ताक्षर के उपरांत ही छात्राओं को उत्तरपुस्तिका दिया जाएगा। (32 पेज वाला उत्तरपुस्तिका)
👉 उत्तर लिखने के बाद अगले दिन कार्यालयीन समय में उत्तर पुस्तिका को कॉलेज में जमा करना पड़ेगा। (ध्यान रहे उत्तर पुस्तिका कदापि अपने पास नहीं रखना है)
👉 प्रश्न पत्र , परीक्षा प्रारम्भ होने से 1 घंटे पहले कॉलेजों के पास ऑनलाइन आयेगा। उसको विद्यार्थियों के पास कॉलेज द्वारा ईमेल एवम व्हाट्सएप आदि के माध्यम से भेजा जाएगा। आवश्यकतानुसार कॉलेज से भी और वेबसाइट से भी प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
👉 यदि परिक्क्षार्थी उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन भेजेंगे फिर भी हार्डकॉपी को स्पीडपोस्ट करना ही पड़ेगा,अतः अच्छा है कि कॉलेज ही पहुंचा दें।
Speak Your Mind