डॉ भंवर सिंह पोर्ते स्नातकोत्तर महाविद्यालय घरघोड़ा में जनजाति गौरव दिवस हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ठाकुर राम राठिया जी की आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती मां भारती एवं भगवान बिरसा मुंडा के तैलचित्र में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ।
जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में कार्यक्रम के प्रारंभ में राजकीय गीत (अरपा पैरी के धार) एवं आदिवासी लोक नृत्य की द्वारा कार्यक्रम में उत्साह उमंग प्रवाहित कर कार्यक्रम में गति दी गई।तत्पश्चात जनजातीय गौरव की गाथा के साथ उद्बोधन की दौर प्रारंभ कर सर्व श्री प्राचार्य ,संचालक, मुख्य अतिथि एवं समस्त स्टॉफ गण के द्वारा उद्बोधन दिया गया जनजाति स्वतंत्रता आंदोलनकारी महापुरुषों की जीवन गाथा का व्याख्यान करते हुए उनके योगदान को उद्धृत कर नमन किया गया।
डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय पर आयोजित चतुर्थ कुल उत्सव में विभिन्न विधाओं पर विजेता रहे विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र मुख्य अतिथियों के कर कमलों से प्रदान किया गया कार्यक्रम के आयोजन पर महाविद्यालय अध्यक्ष श्री अरुण कुमार पंडा जी सदस्य विजय डनसेना प्रताप एक्का द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से अजय कुमार मिश्रा श्रीमती चंद्रकांति साव , रामप्यारे सूर्यवंशी, मोनिका लकड़ा, सुश्री पद्मिनी भोय,श्रीमती बबीता साहू ,अभिषेक कुजूर, सुश्री रजनी सिदार ,दुर्गेश स्वर्णकार ,राजेंद्र साव ,सुश्री तारा गुप्ता, श्रीमती रश्मि गुप्ता ,दीपक सिंह ठाकुर ,मोहित सिंह सिदार एवं आसमति की भूमिका सराहनीय रहा। छात्रों में बोधराम चौहान, इंद्रजीत, बजरंग ,चंद्रभानु गणेश,नंदकुमार, अलौकिक ममता ,दीपिका,अनिल, नुकीता,हीरामती एवं अन्य सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
Speak Your Mind